रेलवे में चुनाव के लिए बजा सेक्रेट बैलेट इलेक्शन का बिगुल

रेलवे में चुनाव के लिए बजा सेक्रेट बैलेट इलेक्शन का बिगुल


रेलवे में जोनल स्तर पर कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव (सेक्रेट बैलेट इलेक्शन) का बिगुल बज गया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को मतदाता सूची तैयार करने के लिए गाइड लाइन जारी कर दिए हैं। गाइड लाइन जारी होने से रेल संगठनों का उत्साह दोगुना हो गया है। 


चुनाव के लिए रेलवे बोर्ड स्तर पर आचार संहिता भी तैयार हो गई है। मतदाता सूची का प्रकाशन छह फरवरी को होगा। मतदाता सूची की गड़बड़ी ठीक करने का प्रत्यावेदन 11 फरवरी तक लिया जाएगा। 


15 फरवरी तक प्रत्यावेदनों का निस्तारण होगा और 20 फरवरी तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो जाएगी। बोर्ड के निर्देश पर कर्मचारी संगठनों की सक्रियता बढ़ गई है। बोर्ड के आदेश का स्वागत करते हुए पीआरकेएस के प्रवक्ता एके सिंह ने कहा है कि नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) के महामंत्री डा. एम राघवैया ने बोर्ड में गुप्त मतदान की मांग की थी। हालांकि, रेलवे बोर्ड ने चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं की है, लेकिन फरवरी के बाद कभी भी गुप्ता मतदान हो सकता है। भारतीय रेलवे में सेक्रेट बैलेट इलेक्शन वर्ष 2019 में होना था।