जनधन खाताधारक महिलाओं के खाते में आज से आएंगे 500 रुपए, बैंकों में ऐसे मिलेगा भुगतान
गोरखपुर की 5.50 लाख जनधन खाताधारक महिलाओं के खाते में शुक्रवार से 500 रुपये आने लगेंगे। महिलाओं के खाते में पैसा आने के बाद अब इसके भुगतान के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए बैंकों ने भुगतान की नई व्यवस्था बनाई है। खाते के अंतिम क्रमांक के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
इसको लेकर बैंकों के मुख्यालयों ने अपने जोनल कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही बैंक परिसर व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ही खाताधारकों के हाथ धोने के लिए शाखाओं के बाहर हैण्डवाश व पानी रखने का भी निर्देश दिया है। बैंक अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सेवाएं देंगे।
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लागू लॉकडाउन के संकट में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जनधन खाताधारक महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। तीन से नौ अप्रैल तक जनधन खातों से खाताधारकों को पैसों का भुगतान होगा। एसबीआई, एलाहाबाद, पीएनबी समेत अन्य बैंकों में जनधन खाता संख्या के अंतिम क्रमांक संख्या के आधार पर भुगतान होगा। बैंक भी पैसा आने के अगले दिन खाताधारक को भुगातन करेंगे।