लॉकडाउन में सरकार ने दी राहत लेकिन फ्री सिलेंडर के लिए आपको ये जरूर करना होगा

लॉकडाउन में सरकार ने दी राहत लेकिन फ्री सिलेंडर के लिए आपको ये जरूर करना होगा


उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अप्रैल, मई और जून माह में मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपना मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में दर्ज कराना होगा। उज्ज्वला लाभार्थियों को अप्रैल से जून तक हर महीने एक मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। उनके बैंक खाते में सिलेंडर की कीमत सरकार भेजेगी।


खाते में पैसा भेजने के बाद तेल कंपनी लाभार्थी को गैस बुकिंग के लिए उसके मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लाभार्थी को गैस मिली की नहीं, इसकी पुष्टि ओटीपी से होगी। सिलेंडर डिलीवर करते समय हॉकर को ओटीपी बताना होगा। हॉकर सिस्टम से मिलान करेगा। इसके बाद ही सिलेंडर डिलीवर होगा। 


मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना इसलिए अनिवार्य किया गया है ताकि लाभार्थी का हक कोई और न डकार पाए। लाभार्थी को सिर्फ एक बार मोबाइल नंबर पंजीकृत कराने की अनुमति होगी। जिन लाभार्थियों ने कनेक्शन लेते समय मोबाइल नंबर एजेंसी में पंजीकृत कराया है वे अपना नंबर अपडेट करा सकते हैं।